अब्दुल्लाह बिन मसऊद- रज़ियल्लाहु अन्हु- से मरफ़ूअन रिवायत है " मेरे बाद अग्राधिकार- शासक धन स्वयं रख लेंगे दूसरों को नहीं देंगे- और ऐसे मामले सामने आएँगे, जो तुम्हें बुरे लगेंगे।" सहाबा ने कहाः ऐ अल्लाह के रसूल, तो आप हमें क्या आदेश देते हैं? फ़रमायाः "तुम अपने ज़िम्मे वाजिब हक़ अदा करते रहना और अपना हक़ अल्लाह से माँगना।
قال هِرَقل: فماذا يَأمُرُكُم -يعني: النبي صلى الله عليه وسلم- قال أبو سفيان: قلت: يقول: «اعبدُوا الله وَحدَه لاَ تُشرِكُوا بِهِ شَيئًا، وَاترُكُوا ما يَقُول آبَاؤُكُم، ويَأمُرُنَا بِالصَّلاَة، والصِّدق، والعَفَاف، والصِّلَة» رواه البخاري